भोपालवासियों को मिलेगी बड़ी सौगात, Metro के कमर्शियल रन की तारीख हुई घोषित

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: December 9, 2025
lakhpati kisaan samman

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने खजुराहो में बताया कि 21 दिसंबर को भोपाल मेट्रो के साथ कई प्रमुख विकास परियोजनाएँ जनता को समर्पित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि पूरा दिसंबर महीना विकास और जनकल्याण से जुड़े कार्यक्रमों से सराबोर रहेगा।

सीएम ने यह भी जानकारी दी कि 13 और 14 दिसंबर को भोपाल और इंदौर में विभिन्न आयोजनों की श्रृंखला होगी। उल्लेखनीय है कि 13 दिसंबर को उनके कार्यकाल के दो वर्ष पूरे हो रहे हैं। इस अवसर पर वे अलग-अलग विभागों के साथ बीते दो वर्षों की उपलब्धियों और आने वाले तीन वर्षों के लक्ष्यों पर विस्तृत समीक्षा कर रहे हैं।

सीएम ने आगे बताया कि 25 दिसंबर को, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मशताब्दी वर्ष के समापन समारोह के दौरान प्रदेश में दो लाख करोड़ रुपये के औद्योगिक प्रोजेक्ट्स का भूमिपूजन और लोकार्पण किया जाएगा। उनके अनुसार, यह पहल मध्य प्रदेश के औद्योगिक विस्तार को नई रफ्तार देगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्यक्रमों की यह श्रृंखला पूरे महीने जारी रहेगी। उन्होंने संकेत दिया कि आने वाला वर्ष कृषि आधारित उद्योगों के विकास, किसानों की आय बढ़ाने, बागवानी विस्तार, सिंचाई सुविधाओं में वृद्धि और किफायती व पर्याप्त बिजली उपलब्ध कराने जैसी नई योजनाओं और महत्वपूर्ण पहलों का वर्ष बनेगा।

खजुराहो में आयोजित कार्यक्रम में डॉ. यादव ने स्पष्ट किया कि सरकार जनकल्याण को केंद्र में रखकर प्रदेश के समग्र विकास को गति देने के लिए प्रतिबद्ध है।