Bhopal Metro को जल्द मिल सकती है हरी झंडी, इस हफ्ते आएगी सीएमआरएस रिपोर्ट, पीएम मोदी बन सकते हैं पहले यात्री

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: November 19, 2025

भोपाल मेट्रो के व्यावसायिक संचालन की अनुमति के लिए आवश्यक कमिश्नर मेट्रो रेल सेफ्टी (CMRS) अपनी रिपोर्ट इसी सप्ताह मेट्रो कॉरपोरेशन को सौंप सकते हैं। रिपोर्ट में सभी मानकों के संतोषजनक पाए जाने पर इसे प्रदेश सरकार को भेजा जाएगा। इसके बाद नई दिल्ली से अंतिम स्वीकृति मिलते ही मेट्रो के कमर्शियल रन की शुरुआत हो सकेगी।



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसके लोकार्पण कार्यक्रम का नेतृत्व करेंगे और संभावना है कि वे भोपाल मेट्रो के पहले यात्री भी बनें। इससे पहले, 31 मई को उन्होंने इंदौर मेट्रो का वर्चुअल लोकार्पण किया था। सीएमआरएस 12 नवंबर को संबंधित निरीक्षण के लिए भोपाल पहुंची थी।

स्टेशन कार्य अब भी अधूरा

टीम ने 13, 14 और 15 नवंबर को लगातार तीन दिनों तक डिपो, ट्रैक और ट्रेन सहित पूरे सिस्टम का विस्तृत निरीक्षण किया। कमिश्नर नीलाभ्र सेनगुप्ता के नेतृत्व में अधिकारियों ने मेट्रो के नट-बोल्ट तक बारीकी से जांचे। निरीक्षण पूरा होने के बाद टीम वापस लौट गई।

अब सभी की निगाहें रिपोर्ट पर टिकी हैं। मेट्रो अधिकारियों के अनुसार, कमर्शियल रन के लिए आवश्यक सभी कार्य और सीएमआरएस मानकों के अनुरूप तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कुछ स्टेशनों पर मामूली काम शेष है, लेकिन उसका संचालन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। इसी कारण माना जा रहा है कि सीएमआरएस की रिपोर्ट सकारात्मक ही होगी।