तेज बारिश से भीगा भोपाल, मावठे ने बड़ाई प्रदेशभर में ठिठुरन, कोहरे की चादर ओड़ नजर आया प्रदेश

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: January 4, 2024

भोपाल मानसून जैसी बारिश और कोहरे की चादर ओड़ नजर आ रहा है। गुरुवार की शाम से ही भोपाल में मौसम का मिजाज बदल गया। तेज बारिश ने शहर को घेर लिया, जिससे कोहरा और बढ़ गया। जानकारी के अनुसार सुबह से लेकर शाम तक भोपाल में हल्की बारिश हुई। जानकारी के मुताबिक कुछ जिलों में बारिश दर्ज की गई है, जैसे रायसेन, सीहोर, और सागर। मावठा से ठिठुरन बढ़ी है, इससे पूरे प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल गया है।


मौसम विभाग ने 14 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में भोपाल, सीहोर, रायसेन, विदिशा, नर्मदापुरम, सागर, बैतूल, जबलपुर, कटनी, मंडला, उमरिया, डिंडौरी, शहडोल, और अनूपपुर शामिल हैं।

पिछले 36 घंटे में 27 जिलों में हल्की बारिश दर्ज की गई है। भोपाल, ग्वालियर, और उज्जैन समेत 21 जिलों में कोहरा छाया रहा है। यहां बारिश के साथ ही मौसम की ठंड़ी हवाएं भी चल रही हैं।

इस बारिश और कोहरे के बीच, लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है। खासकर जगह जगह की बारिश और तेज़ हवाओं से बचने के उपायों को ध्यान में रखना चाहिए। ऐसे मौसम में सुरक्षित रहना जरूरी है, ताकि लोग मौसमी बदलाव के खतरों से बच सकें।