लाड़ली बहनों के लिए बुरी खबर, अगले महीने से किस्त मिलने में हो सकती है परेशानी, नेता प्रतिपक्ष ने किया बड़ा दावा

Suruchi
Published:

मोहन सरकार ने आज लाड़ली बहना योजना की पहली किस्त बुधवार को सिंगल क्लिक पर जारी की। बताया जा रहा है मुख्यमंत्री डॉ. मोहन ने 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में 1576.61 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए। इसके साथ ही सामाजिक न्याय विभाग की 12 पेंशन स्कीम के 56 लाख हितग्राहियों को 341 करोड़ ट्रांसफर किए।

इसी बीच नेता प्रतिपक्ष का बड़ा बयान सामने आ रहा है, जिनमें उन्होंने कहा है कि प्रदेश में नई सरकार बनने के बाद जनवरी की 8वीं किस्त के लिए 1,596 करोड़ रुपए का इंतजाम बड़ी मुश्किल से हो पाया है, 10 जनवरी को तो लाड़ली बहनों के खाते में 1250 रुपए की राशि जैसे तैसे आ जाएगी लेकिन, फरवरी की किस्त को लेकर विभाग बेहद परेशान और असमंजस में है।

महिला एवं बाल विकास विभाग ने वित्त विभाग से फरवरी की किस्त जारी करने के लिए बजट मांगा है। जबकि, वित्त विभाग ने 38 से अधिक योजनाओं में बिना अनुमति वित्तीय आहरण पर पहले ही रोक लगा दी गई है।

कहा है आप मामा जी! बहनों के लिए कुछ तो करिए!

लाड़ली बहनों के लिए बुरी खबर, अगले महीने से किस्त मिलने में हो सकती है परेशानी, नेता प्रतिपक्ष ने किया बड़ा दावा