विधानसभा चुनाव Live: MP में अब तक 28% वोटिंग, राजगढ़ में सबसे ज्यादा 32.82 फीसदी मतदान

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: November 17, 2023

विधानसभा चुनाव Live: मध्यप्रदेश की 230 सीटों के लिए वोटिंग लगातार जारी है, वोटिंग के दौरान सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम भी किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक बता दें सुरक्षा के लिए 700 कंपनी केंद्रीय बल के जवानों के साथ-साथ लाखों पुलिस बल को तैनात किया गया है। इसके अलावा नक्सल प्रभावित इलाकों में भी विशेष पुलिस बल की तैनाती के साथ-साथ कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

मध्यप्रदेश के 64626 पोलिंग बूथों पर 700 कंपनी CRPF के जवान के साथ 2 लाख पुलिस बल की तैनाती की गई है, मतदान शाम 6 बजे तक चलेगी। जबकि नक्सल प्रभावित बैहर विधानसभा, लांजी विधानसभा, परसवाड़ा विधानसभा, बिछिया विधानसभा के 47 केंद्र, मंडला विधानसभा के 8 केंद्र, डिंडोरी के 40 केंद्र में दोपहर 3 बजे तक ही मतदान होंगे , नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं।

मध्य प्रदेश में 12.30 बजे तक 27.62% वोटिंग हो चुकी है, 11 बजे तक राजगढ़ जिले में 32.82 फीसदी मतदान हो चुका है। जिले की राजगढ़ विधानसभा में 33.59 फीसदी, ब्यावरा विधानसभा सीट पर 33.35 फीसदी, नरसिहगढ़ विधानसभा सीट पर 28.50 फीसदी, खिलचीपुर विधानसभा सीट पर 34 फीसदी और सारंगपुर विधानसभा सीट पर 35.03 फीसदी वोटिंग हुई है.