कुनो नेशनल पार्क में एक और चीतें की मौत, इस बड़ी वजह से तोड़ा चीता दक्षा ने दम

mukti_gupta
Published:

मध्यप्रदेश के कुनो नेशनल पार्क में एक और मादा चीता दक्षा की मौत ही गई है। इस मादा चीता को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा अन्य 12 चीतों के साथ बाड़े में छोड़ा गया था। नमीबिया से लाई गई मादा चीता साशा और साउथ अफ्रीका से लाए गए नर चीते उदय समेत मात्र 41 दिन के अंदर इन चीतों की मौत हो गई है।

इस बार मादा चीता दक्षा की मौत के पीछे हैरान करने वाली बात सामने आयी है। जानकारी के मुताबिक, नर चीते अग्नि द्वारा दक्षा को घायल कर दिया गया था, जिसके बाद लगभग दो घंटे चले उपचार के बाद दक्षा ने दम तोड़ दिया। इससे पहले बीमार पड़ने से उदय नाम के चीते की जान चली गई थी। वहीं दक्षा की मौत को पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ जसवीर सिंह चौहान ने पुष्टि की है।

Also Read : एवेरेस्ट फतेह करने वाली मेघा परमार कांग्रेस में शामिल, कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में दिलाई सदस्यता

गौरतलब है, कूनो नेशनल पार्क में सबसे पहले मादा चीता शासा की मौत हुई थी। शासा कूनो नेशनल पार्क मौसम में ढल नहीं पाई और बीमारी की वजह से उसकी मौत हो गई, जिसके बाद अब सिर्फ 17 चीते ही बचे हैं।