ग्वालियर : सरपंच हत्याकांड में गुस्साए लोगों ने गांव में लगाई थी आग, 67 पर दर्ज हुई FIR

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: October 15, 2023

ग्वालियर : कुछ दिनों पहले ग्वालियर से मामला सामने आया था, जिसमें ग्वालियर के बनहेरी गांव में रहने वाले सरपंच विक्रम रावत की गांधीनगर इलाके में गोलियों से भूमिका हत्या कर दी गई थी। बताया जा रहा है कि सरपंच की हत्या के बाद लोग इतने ज्यादा आक्रोशित हो गए कि उन्होंने पूरे गांव में ही तांडव मचा दिया।


बता दें कि, लोगों के घर तक उजाड़ दिए थे लूटपाट की और डीजल डालकर आग लगा दी इस मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है और 4 मामलों में एफआईआर दर्ज की है, इनमें लूट, डकैती, बलवा, मारपीट सहित अन्य धाराओं के तहत आरोप हैं। इस हत्याकांड में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और पांचवें की तलाश की जा रही है।

इस हत्या के पीछे बंटी रावत, अतेंद्र रावत, धर्मवीर रावत, सुखवेन्द्र रावत का नाम शामिल है। आरोपियों के गिरफ्तार होने के बाद जिनके घर गुस्साए लोगों ने उजाड़ दिए उन्होंने भी बीती रात आरोन थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। बताया जा रहा है कि इस आज जमीन में चार आरोपियों के घर के अलावा बहुत से ऐसे घर भी उजड़ गए जिनका कोई कसर ही नहीं था। इस पूरे मामले में अब तक इस पांच एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं। 67 लोगों को आरोपी बनाया गया है।