अमित शाह का मध्यप्रदेश दौरा: गृहमंत्री 29 अक्टूबर को आएंगे उज्जैन, आम सभा को करेंगे संबोधित, बाबा महाकाल के करेंगे दर्शन

RishabhNamdev
Published:

मध्यप्रदेश: देश के गृहमंत्री अमित शाह अब तीन दिनों के दौरे पर मध्यप्रदेश आ रहे हैं, जिसके दौरान वे राज्य की 230 विधानसभाओं के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से मिलकर चुनाव को लेकर बात करेंगे। इन दिनों मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के बीच पार्टी कार्यकर्ताओं में ऊर्जा और जोश बढ़ाने के लिए यह दौरा महत्वपूर्ण है।

गृहमंत्री अमित शाह इस दौरे के तहत 28 अक्टूबर को जबलपुर, छिंदवाड़ा और भोपाल विधानसभा में जा सकते हैं। वही 29 अक्तूबर को रीवा, शहडोल, और खजुराहो में दौरा भी तैयारी में है। साथ ही गृहमंत्री अमित शाह इंदौर, ग्वालियर और चंबल संभाग की विधानसभाओं में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे।

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी सचिन सक्सेना ने बताया कि गृहमंत्री अमित शाह इस दौरे के तहत मध्यप्रदेश की 230 विधानसभाओं के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से बातचीत करेंगे। उनका दौरा चुनाव क्षेत्रों में ऊर्जा और मोराल को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण है, और उनका संवाद कार्यक्रम पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए मोटिवेशनल होगा। गृहमंत्री अमित शाह के इस दौरे के तहत मध्यप्रदेश के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों को चिन्हित किया है, और वह पार्टी के प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं से मिलकर चुनाव प्रचार और रणनीति को लेकर चर्चा करेंगे।

गृहमंत्री अमित शाह के दौरे के अंत में, वे उज्जैन में एक आमसभा को संबोधित करेंगे, जहां वे बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद एक आम सभा को सम्बोधित करेंगे और पार्टी की रणनीति और उज्जैन विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के साथ मिलकर चर्चा करेंगे । गृहमंत्री अमित शाह के दौरे का मकसद चुनावी माहौल में पार्टी के कार्यकर्ताओं को प्रेरित करना और चुनाव योजना को साकारात्मक दिशा में बढ़ावा देना भी है।