कल मध्यप्रदेश दौरे पर रहेंगे अमित शाह, ग्वालियर और शिवपुरी में करेंगे जनसभा

Deepak Meena
Published:

MP Election : मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव होना है, जिसको लेकर अब राजनीतिक पार्टियों ने पूरी तरह से कमर कस ली है और जनता के बीच में जाकर प्रचार प्रसार करते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि, राजनीतिक पार्टियों के बड़े नेता भी अब मध्यप्रदेश में आकर नेताओं का प्रचार प्रसार करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी के कई दिग्गज नेता मध्यप्रदेश का रुख कर चुके हैं। अब खबर आ रही है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एक बार फिर प्रदेश में शनिवार को आने वाले हैं जहां वे शिवपुरी और ग्वालियर में जनसभा को संबोधित करते हुए नजर आएंगे।

जानकारी के लिए बता दे कि, इस बार का चुनाव काफी कांटे की टक्कर का माना जा रहा है, जिसमें अमित शाह बीजेपी की तरफ से अहम भूमिका निभाते हुए नजर आ रहे हैं, क्योंकि वह राजनीति के चाणक्य के रूप में भी जाने जाते हैं और भारतीय जनता पार्टी को पूरी तरह से लीड करते हुए नजर आ रहे हैं।