शाजापुर में राम-श्याम यात्रा पर पथराव करने वाले मुख्य आरोपी पर कार्रवाई, अवैध मकान पर चलाया बुलडोजर

Author Picture
By Meghraj ChouhanPublished On: January 11, 2024

मध्यप्रदेश के शाजापुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। शाजापुर में सोमवार रात यानी सांयकालीन फेरी के वक़्त राम-श्याम यात्रा पर पथराव का मामला सामने आया था। जिसको चलते आज गुरुवार दोपहर को मुख्य आरोपी रहीम पटेल के अवैध अतिक्रमण को जेसीबी से ढहा दिया गया है। मुख्य आरोपी रहीम पटेल का शाजापुर में स्थित मोती मस्जिद के पास के पास 20 बाय 60 का प्लाट है, जहाँ पर उसने बिना आधिकारिक अनुमति के निर्माण किया था।

इस अवैध मकान को सरकार ने जेसीबी से ढहाने की कार्रवाई की है। इस करवाई के दौरान पुलिस की एक बड़ी टीम उस स्थल पर मौजूद रही। इसके साथ ही पुलिस बल ने क्षेत्र को चारों तरफ से सील भी कर दिया था की कोई अंदर प्रवेश ना कर सकें। बुलडोजर का पहुंचना करीब 3:10 बजे हुआ था। पहुंचकर ही जेसीबी ने अवैध मकान को हटाना शुरू कर दिया। करीब 15 मिनट में जेसीबी ने पुरे मकान को ढहा दिया था।

शाजापुर में राम-श्याम यात्रा पर पथराव करने वाले मुख्य आरोपी पर कार्रवाई, अवैध मकान पर चलाया बुलडोजर

अवैध अतिक्रमण हटाने के दौरान राजस्व विभाग, पुलिस विभाग एवं नगरपालिका की टीम मौजूद रही। इसी मौके पर एडीएम बी एस सोलंकी एसडीएम नरेंद्र नाथ पांडेय, तहसीलदार मधु नायक, एसडीओपी, टी आई सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं। आरोपी रहीम पटेल के मकान के आसपास और छतों पर भी पुलिस फाॅर्स तैनात रही।