MP में देखने को मिल रही महिला सशक्तिकरण की अनूठी मिसाल, महिलाएं उड़ा रही ड्रोन

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: January 26, 2024

MP News : मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में महिला सशक्तिकरण की एक नई मिसाल देखने को मिली है। यहां आजीविका मिशन स्व सहायता समूह की महिलाएं अब खेतों में दवाई छिड़कने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रही हैं।

स्व सहायता समूह की सदस्य संगीता मालवीय ने बताया कि उन्हें ड्रोन उड़ाने के लिए आजीविका मिशन की ओर से इंदौर में 5 दिन का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के बाद संगीता अब खेतों में दवा छिड़काव के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रही हैं। संगीता ने बताया कि ड्रोन का इस्तेमाल करने से खेतों में दवा छिड़काव का काम बहुत आसान हो गया है। इसके साथ ही दवा का उपयोग भी कम हो रहा है।

संगीता के मुताबिक, ड्रोन का इस्तेमाल करने से खेतों में दवा छिड़काव का काम बहुत जल्दी और आसानी से हो जाता है। इससे समय और श्रम की बचत होती है। इसके साथ ही दवा का उपयोग भी कम हो जाता है, जिससे किसानों को आर्थिक लाभ होता है। बता दें कि, सीहोर की महिलाओं द्वारा ड्रोन का इस्तेमाल करने से महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिला है। साथ ही किसानों को भी खेती में आसानी हो रही है।