MP Road Accident: सागर से शाहपुरा जा रही कार ट्रक से टकराई , 6 लोगों की मौत, एक घायल

Author Picture
By Bhawna ChoubeyPublished On: July 16, 2023

मध्यप्रदेश। सागर में ट्रक और कार की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में 6 लोगों की मौके पर मौत हो गई। हादसा सनौधा थाना क्षेत्र के बमोरी दुंदर गांव के पास हुआ। टक्कर इतनी भीषण थी कि कर पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। जबकि ट्रक सड़क से नीचे उतर गया। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।

MP Road Accident: सागर से शाहपुरा जा रही कार ट्रक से टकराई , 6 लोगों की मौत, एक घायल

हादसे में एक शख्स घायल है। जिसे सागर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मरने वाले सभी कार सवार थे। कार में ड्राइवर समेत 7 लोग सवार थे। 7 लोग कार से सागर से शाहपुर डैम में मछलियों को दाना डालने जा रहे थे। इसी दौरान कार सनौध की ओर से आ रहे ट्रक से कर टकरा गई। घटना में कार के चितड़े उड़ गए। ट्रक सड़क किनारे खंती में उतर गया। ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

शाहपुरा जा रही थी कार

कर सवार सभी लोग सागर से शाहपुरा जा रहे थे बताया जा रहा है कि वह शाहपुर दम में मछलियों को दाना डालने जा रहे थे तभी सानूड़ा की ओर से आ रहे ट्रक से उनकी कर टकरा गई घटना के बाद ट्रक ड्राइवर फरार हो गया।