MP

MP Election 2023: CM शिवराज का पलटवार, बोले- ‘मामा का श्राद्ध’ करने वालों, भगवान से प्राथना करूंगा की……

Author Picture
By Bhawna ChoubeyPublished On: October 11, 2023

MP Election 2023: मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के चुनाव प्रचार अभियान का आगाज हो गया है। बुधवार यानी 11 अक्टूबर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल उत्तर विधानसभा क्षेत्र में रोड शो के दौरान भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में समर्थन मांगा। शिवराज ने जनसभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ पर जमकर तंज कसा।

शिवराज सिंह चौहान ने श्राद्ध वाली पोस्ट पर निशाना साधते हुए कहा, कि “मेरा श्राद्ध करने की दुआ करने वालों में भगवान से प्रार्थना करता हूं, कि तुम्हें लंबी उम्र दे और तुम भी सुखी रहो, जैसे शिवराज सरकार हमेशा रहती हैं।” उन्होंने कहा, कि “कांग्रेसियों को शिवराज मामा दिन-रात, सुबह-शाम दिखाई देते हैं। यह लोग हमेशा शिवराज मामा का नाम जपते नजर आते हैं।” यह सारी बातें सीएम शिवराज ने अपने रोड शो के दौरान कही।

MP Election 2023: CM शिवराज का पलटवार, बोले- 'मामा का श्राद्ध' करने वालों, भगवान से प्राथना करूंगा की......

आपको बता दें, भोपाल के टीला जमालपूरा से शुरू हुए इस रोड शो के साथ ही मुख्यमंत्री ने यहां जनसभा को भी संबोधित किया। भोपाल का यह क्षेत्र कांग्रेस का गढ़ माना जाता है। यहां मुस्लिम आबादी बड़ी संख्या में हैं। अब कांग्रेस के इस मजबूत किले को जीतने के लिए भारतीय जनता पार्टी जी जान से प्रयास लगाकर है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में एक ही प्रार्थना करके आया हूं कि मध्य प्रदेश में भारी बहुमत से सरकार बनाएंगे।