MP News: डिप्‍टी कलेक्‍टर निशा बांगरे का त्‍यागपत्र मंजूर, विवेक तन्‍खा ने किया ये ट्वीट

Author Picture
By Bhawna ChoubeyPublished On: October 24, 2023

MP News: मध्य प्रदेश सरकार ने डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे का त्यागपत्र मंजूर कर लिया है। मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के पूर्व निर्देश के पालन में राज्य शासन की ओर से अंडरटेकिंग दिया गया था कि डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे के विरुद्ध लंबित विभागीय जांच और उनके इस्तीफा पर सोमवार तक निर्णय ले लिया जाएगा।

MP News: डिप्‍टी कलेक्‍टर निशा बांगरे का त्‍यागपत्र मंजूर, विवेक तन्‍खा ने किया ये ट्वीट

मुख्य न्यायाधीश रवि माली मठ व न्यायमूर्ति विशाल मिश्रा की युगलपीठ ने इस अंडरटेकिंग को रिकॉर्ड पर लेते हुए मामले की अगली सुनवाई दशहरा अवकाश के बाद यानी 27 अक्टूबर को नियत कर दी थी।

कोर्ट के इस निर्णय पर कांग्रेस नेता विवेक तंखा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि अब निशा को अपने आगे के रास्ते के बारे में सोचना पड़ेगा। कांग्रेस आमला बैतूल से अपना उम्मीदवार एक दिन पूर्व घोषित कर चुकी है। कांग्रेस ने मध्य प्रदेश के बैतूल जिले की अनुसूचित जाति वर्ग के लिए सुरक्षित आमला सीट से मनोज मालवीय को प्रत्याशी घोषित कर दिया है।