कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा निर्णय- एमपी की मुख्य सचिव वीरा राणा को तीन माह की सेवा वृद्धि

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: March 14, 2024

सीएस वीरा राणा को मिला एक्सटेंशन। अगले तीन महीने बनी रहेंगी पद पर। मध्य प्रदेश की 1988 बैंच की अधिकारी वीरा राणा को मुख्य सचिव के पद पर सेवा विस्तार मिल गया है। वे 31 मार्च को सेवानिवृत्त होने वाली थीं। अब वे जून तक सीएस के पद पर बनी रहेंगी। जुलाई 2024 में प्रदेश को नया सीएस मिल जाएगा।

2024-03-13-Ex-87