65वें जन्मदिवस पर मायावती का बड़ा ऐलान, कहा- यूपी और उत्तराखंड में अकेले चुनाव लड़ेगी पार्टी

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: January 15, 2021
mayawati

उत्तरप्रदेश कि पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा अध्यक्ष मायावती ने आज अपने जन्मदिन के अवसर पर बड़ी राजनीतिक घोषणा की है। साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार को कोरोना वैक्‍सीनेशन शुरू करने पर तारीफ भी की है। मायावती के अपने 65वें जन्मदिन को कार्यकर्ताओं से सादगी और जनकल्याणकारी दिवस के तौर पर बनाने का आग्रह किया है। उन्होंने इस अवसर पर आज ‘मेरे संघर्षमय जीवन और बीएसपी मूवमेंट का सफरनामा, भाग-16’ और इसका अंग्रेजी संस्करण ‘ए ट्रैवलॉग ऑफ माइ स्ट्रगल रिडन लाइफ एंड बीएसपी मूवमेंट, वॉल्यूम 16’ जारी किया है।

किसान आंदोलन पर कही यह बड़ी बात
देश में चल रहे किसान आंदोलन पर मायावती ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि सरकार को किसानों की बात मान लेनी चाहिए। साथ ही उन्होंने आगे कहा है की केंद्र सरकार को गरीबो को मुफ्त में कोरोना की वैक्सीन देना चाहिए। और साथ ही मायावती ने अपने जन्मदिवस पर बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव में बीएसपी किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेगी। साथ ही कहा है की आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत तय है।