Lok Sabha Election: दूसरे चरण के लिए MP की 6 सीटों पर आज थमेगा चुनावी प्रचार, 26 अप्रैल को वोटिंग

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: April 24, 2024

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को है। जिसको लकर आज से प्रचार रूक जाएगा। दूसरे दौर के लिए पीएम मोदी सहित सभी पार्टियों के दिग्गज जोर लगा दिया है। मध्यप्रदेश की बात करें तो यहां की 6 सीटों पर चुनाव होनें है। जिसमें रीवा, सतना, होशंगाबाद, खजुराहो ,दमोह, टीकमगढ़ शामिल है।


बता दें चुनाव आयोग के मुताबिक मतदान खत्म होने के 48 घंटे पहले चुनावी शोर पर रोक लग जाती है। जिन विधानसभा सीट पर शाम 6 बजे तक मतदान कराए जाएंगे। उन विधानसभा सीटों पर आज शाम 6 बजे तक चुनावी प्रचार किया जा सकेगा। जिन क्षेत्रों में शाम 4 बजे तक मतदान का समय तय है। वहां शाम 4 बजे तक रैली, रोड शो के साथ चुनावी प्रचार खत्म हो जाएगा।

वहीं चुनाव प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज पांचवीं बार मध्य प्रदेश आएंगे। वे सागर और हरदा में सभा को संबोधित करेंगे। साथ ही भोपाल में एक किलोमीटर का रोड शो करके रात में दिल्ली रवाना हो जाएंगे। आएंगे। ग्वालियर-चंबल अंचल में यह उनका पहला कार्यक्रम होगा।