प्रदेश के चुनिंदा जिलों में लग सकता है 2 दिन का लॉकडाउन ! CM ने दिए संकेत

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: April 6, 2021

भोपाल: मध्यप्रदेश में बढते कोरोना के प्रकोप को लेकर आज CM शिवराजसिंह चैहान द्वारा भोपाल के लाॅड मिंटो हाॅल में आयोजित स्वास्थ्य आग्रह कार्यक्रम आयोजित किया गया था, साथ ही आज के इस कार्यक्रम में CM शिवराज द्वारा कोरोना की रोकथाम के लिए कई निर्देश और मास्क के लिए एक नया फुलफॉर्मभी बताया है, जिसके तहत अब MASK का मतलब “मेरा आपका सुरक्षा कवच” है।

साथ ही प्रदेश के कुछ जिलों में बढ़ते कोरोना मामलों को मद्दे नजर रखते हुए, CM शिवराज ने सभी जिलों से आई राय के बाद शनिवार और रविवार के लॉक डाउन को लेकर संकेत दिए है। फ़िलहाल इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन कुछ चुनिंदा जिलों के लिए ऐसा विचार किया जा सकता है।