LIVE: हंगामे के चलते लोकसभा दोपहर 3:30 बजे तक स्थगित

Mohit
Updated:

 

LIVE UPDATE: हंगामे के चलते लोकसभा दोपहर 3:30 बजे तक स्थगित

आज यानी सोमवार को मानसून सत्र के शुरुआत से पहले लोकसभा में काफी हंगामा शुरू हुआ. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि “मुझे आशा है कि आप सभी ने वैक्सीन की पहली डोज लगवा ली होगी. इसके बाद भी हमें कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा. कोरोना रोधी वैक्सीन बाहु (बांह) पर लगती है. ऐसे में अब तक 40 करोड़ से अधिक लोग बाहुबली बन चुके हैं लेकिन हमें कोविड रोधी अन्य नियमों का भी पालन करना है.”

पीएम ने कहा कि सरकार चाहती है कि “महामारी के मुद्दे पर सार्थक चर्चा हो. इसके साथ ही पीएम ने जानकारी दी कि वह कल शाम सदन को कोविड पर विस्तृत जानकारी भी दे सकते हैं. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला मानसून सत्र के लिए सदन पहुंचे.” उन्होंने ट्वीट किया, “लोग चाहते हैं कि उनकी उम्मीदें और उम्मीदें संसद के जरिए सरकार तक पहुंचे. मुझे उम्मीद है कि सभी राजनीतिक दल इस दिशा में सकारात्मक भूमिका निभाएंगे.”

पीएम ने कहा कि “ऐसा लगता है कि कुछ लोग यह पचा नहीं पा रहे हैं कि अधिक महिलाएं, एससी, एसटी और ओबीसी समुदाय के सदस्य मंत्री बन रहे हैं. मैंने सोचा था कि संसद में उत्साह होगा क्योंकि इतनी महिलाएं, दलित, आदिवासी मंत्री बन गए हैं. इस बार कृषि और ग्रामीण पृष्ठभूमि के हमारे सहयोगियों, ओबीसी समुदाय को मंत्रिपरिषद में स्थान दिया गया है.”