LIVE Khandwa Loksabha Election: बुरहानपुर में 11 बजे तक 22.37 फीसद मतदान

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: October 30, 2021

आज यानी शनिवार की सुबह सात बजे से खंडवा लोकसभा सीट (Loksabha election) पर उपचुनाव के लिए मतदान (Voting) शुरू हो गया है. बता दें कि खंडवा लोकसभा क्षेत्र में देवास जिले का बागली, खंडवा जिले के मांधाता, खंडवा, पंधाना, बुरहानपुर जिले के नेपानगर, बुरहानपुर, खरगोन जिले के भीकनगांव और बड़वाह विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं.

-जोबट में भी मतदान शुरू हो गया है. भाजपा प्रत्याशी सुलोचना रावत भी पूजा अर्चना के बाद अपना वोट डालने पहुंची.

-वहीं, खंडवा लोकसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल (Gyaneshwar patil) ने भी मतदान किया. बता दें कि खंडवा के घासपुरा में एक उर्दू स्कूल में मतदाताओं को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कराया गया. दूसरी ओर उन्हें मास्क भी बांटे गए.

Live Update : 

जोबट विधानसभा – 192 के उप निर्वाचन का 11 बजे तक मतदान का प्रतिशत 28.55 % रहा

LIVE Khandwa Loksabha Election: बुरहानपुर में 11 बजे तक 22.37 फीसद मतदान