LIVE: CDS जनरल बिपिन रावत की अंतिम विदाई, दी गई 17 तोपों की सलामी

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: December 10, 2021

आज यानी शुक्रवार को तमिलनाडु के कुन्नूर में वायुसेना के हेलिकॉप्टर क्रैश हादसे में शहीद हुए जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका का अंतिम संस्कार दिल्ली में किया. वहीं, 11 बजे उनक घर पर जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी की पार्थिव देह को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है.


जब तक सूरज चांद रहेगा, बिपिन जी का नाम रहेगा. सीडीएस जनरल बिपिन रावत की अंतिम यात्रा में लगे नारे। कुछ देर में आर्मी कैंट पहुंचेगी अंतिम यात्रा.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमितशाह भी उनके घर पहुंचे है.