स्वच्छता की तरह इंदौर को मतदान में भी प्रथम स्थान पर लाना है – आईएएस सीबी सिंह

Author Picture
By Bhawna ChoubeyPublished On: October 18, 2023

स्वच्छता की तरह इंदौर को मतदान में भी नंबर एक अर्थात प्रथम स्थान पर लाना है जागरूकता लाने के लिए अभ्यास मंडल ने परिचर्चा का आयोजन किया।
स्वच्छता की तरह इंदौर को मतदान में भी प्रथम स्थान पर लाना है ग्रामीण क्षेत्र की अपेक्षा इंदौर शहर का मतदान प्रतिशत कम होना चिंता का और उदासीनता का परिचायक है इस विषय में जन जागृति जरूरी है इसी संदर्भ में सामाजिक संस्था अभ्यास मंडल ने प्रेस क्लब में आज एक परिचर्चा का आयोजन किया विषय रहा मतदान की ताकत इस संदर्भ सेवानिवृत आईएएस सीबी सिंह ने मतदान के महत्व के साथ भारत सरकार और निर्वाचन आयोग के द्वारा किए जा रहे कार्यों पर प्रकाश डाला तथा दी जा रही सुविधाओं के संदर्भ में जानकारी दी तथा मार्गदर्शन दिया।

स्वच्छता की तरह इंदौर को मतदान में भी प्रथम स्थान पर लाना है - आईएएस सीबी सिंह

 

सेवानिवृत्त उप निर्वाचन अधिकारी सी के आर जैन ने ग्रामीण व शहरी क्षेत्र तथा इंदौर में पिछले हुए कम मतदान के संदर्भ में विश्लेषण प्रस्तुत करते हुए विवरण दिया। संस्था अध्यक्ष रामेश्वर गुप्ता ने स्वागत उद्बोधन के साथ सामाजिक एवं साहित्यिक संस्थाओं से अपील की कि वह मतदान के संदर्भ में जागरूकता अभियान में योगदान करें। और अभ्यास मंडल के द्वारा आरंभ किए गए इस कार्य को आगे बढ़ाएं।अभ्यास मंडल की माला ठाकुर ने विषय प्रवर्तन किया । चर्चा में विभिन्न सामाजिक साहित्यिक और अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने अपने विचार व्यक्त किए और सुझाव दिए जिसका सारांश रहा कि हम सब अभ्यास मंडल के अभियान को आगे बढ़ाएं अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएं।

स्वच्छता की तरह इंदौर को मतदान में भी प्रथम स्थान पर लाना है - आईएएस सीबी सिंह

स्वच्छता की तरह मतदान में भी इंदौर को प्रथम स्थान पर लाये। इस संदर्भ रोटरी के उपाध्याय अरविंद पोरवाल गौतम कोठारी ओम नारेडा किसन जी श्याम पांडे प्रदीप नवीन ने कविता के माध्यम से पत्रकार कीर्ति राणा साहित्यकार हरेराम वाजपेई सदाशिव कौतुक विचार प्रवाह के मुकेश तिवारी शिक्षिका वैशाली खरे,वामा साहित्य मंच की तरफ से विजया दाते शिक्षा विद स्वप्निल कोठारी सामाजिक कार्यकर्ता की श्याम सुंदर यादव आदि ने अपने-अपने सुझाव दिए। इस अवसर पर अभ्यास मंडल के द्वारा जागरूकता अभियान एवं मतदान की ताकत संदर्भ एक पोस्टर का लोकार्पण भी किया गया जिसकी करीब 100 प्रतियां विभिन्न संस्थाओं को प्रदान की गई।

कार्यक्रम का संचालन युवा कुणाल भंवर ने किया अंत में आभार सचिवनेताजी मोहिते ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में मुरली खंडेलवाल नैनी शुक्ला अनिल मोडक माधवी तारे अशोक मित्तल द्वारका मालवी पराग जटाले अन्य अनेक सुघी जन उपस्थित थे।