जानें इंदौर सहित पूरे प्रदेशभर के कोरोना आंकड़े

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: May 12, 2021
Indore News

इंदौर में नये संक्रमित 12 अप्रैल के बाद पहली बार 16 सौ से कम 11 मई को 1,597 नये पॉजिटिव ,12 अप्रैल को 1,552 पॉजिटिव निकले थे, 936 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए, मौजूदा पॉजिटिव पहली बार 17 हजार से अधिक 17,524
म.प्र.में लगातार दूसरे दिन 10 हजार से कम नये संक्रमित,11 मई को 9,754 नये पॉजिटिव , लेकिन म.प्र.में लगातार चौथे दिन एक लाख से अधिक और सबसे अधिक 1,11,366 मौजूदा पॉजिटिव ,इससे पहले 10 मई को 1,11,223 मौजूदा पाजीटव थे।

इंदौर में 12 मई को 18,607 को टीकाकरण ,18 से 44 के 6,349 प्रथम डोज और 8 दूसरा डोज, 45 से 60 के 1,824 प्रथम डोज और 4,649 दूसरा डोज एवं +60 के 762 प्रथम डोज और 4,442 दूसरा डोज लाभार्थी, इंदौर में सबसे अधिक 4,822 टीके मल्हारगंज क्षेत्र में लगे।

जिला टीकाकरण अधिकारी से जानकारी के मुताबिक कोविशील्ड वैक्सीन की कमी को देखते हुये इंदौर में 13और 15 मई को 45 से अधिक आयु के कोविशील्ड के टीके नही लगेंगे, को वैक्सीन के ही टीके लगेंगे,18 से 44 आयु का टीकाकरण पूर्व की भांति जारी रहेगा।

इंदौर में 11 मई को 9,876 टेस्ट, 8,218 नेगेटिव,1,597 नये पॉजिटिव, 48 रिपीट पॉजिटिव,13 सैंपल खारिज, 7,486 सैंपल और 2,306 रैपिड एंटीजन सैंपल, कुल 12,86,819 टेस्ट,1,31,707 मरीजों में से 1,12,966 ठीक, इंदौर में 7 और मौतें सहित 1,227 की मृत्यु, मई के 11दिनों में 80 मौतें, 18,935 पॉजिटिव निकले।

म.प्र . में 9,517 डिस्चार्ज , 11मई को 66,016 टेस्ट, 56,262 नेगेटिव,1,430 सैंपल खारिज, म.प्र.में तीसरी बार 66 हजार से अधिक टेस्ट हुए, अब तक कुल 84,70,660 टेस्ट,6,94,799 मरीजों में 5,76449 ठीक, 94 और मौतें सहित म.प्र.में 6,614 की मृत्यु, मई के 10 दिनों में मौतों का आंकड़ा 998 हुआ,सागर 8और मौतें , इंदौर,जबलपुर और ग्वालियर में 7-7और मौतें , रायसेन 6और मौतें , भोपाल, रतलाम और शिवपुरी 5-5 और मौतें ,खरगोन 4और मौतें , कटनी, सीधी, हरदा और निवारी 3-3और मौतें , 52 में से 32 जिलों में और मौतें। जबलपुर में 4,433 टेस्ट, 666 नये और 5,942 मौजूदा पॉजिटिव 670 डिस्चार्ज, कुल 498 की मृत्यु।

भोपाल मे 4815 ही टेस्ट,1,304 नये संक्रमित 1,572 स्वस्थ, साढे 15 हजार से अधिक मौजूदा पॉजिटिव, कुल 817 की मृत्यु, ग्वालियर 793 नये और 10,295 मौजूदा पॉजिटिव, 443 की मृत्यु रतलाम 350 और उज्जैन 281 नये संक्रमित, रतलाम, उज्जैन और रीवा 3-3 हजार सेअधिक मौजूदा पॉजिटिव है।