पुरस्कार योजना में सम्मिलित होने के लिए करदाताओं को अंतिम 5 दिन

Shivani Rathore
Updated on:

आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल ने बताया कि 30 सितम्बर 2020 के पूर्व संपतिकर, जलकर, कचरा प्रबंधन शुल्क का पूर्ण भुगतान करने पर करदाताओ को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कारो से सम्मानित करते हुए, योजना का लाभ दिया जावेगा। उक्त योजना में सम्मिलित होने के लिए करदाताओं को अंतिम 5 दिन शेष रहे हैं।

आयुक्त सुश्री पाल ने बताया कि निगम द्वारा संपतिकर, जलकर, कचरा प्रबंधन शुल्क का पूर्ण भुगतान 30 सितम्बर 2020 तक करने पर करदाता को ईनाम देने की योजना भी है, जिसके तहत इस वित्तीय वर्ष 2020-21 के संपतिकर, जलकर, कचरा प्रबंधन शुल्क का करदाताओ द्वारा भुगतान करने पर ईनामी योजना में सम्मिलित किया जावेगा।