लालू यादव की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में लगी RJD नेताओं की भीड़

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: January 22, 2021

रांची : चारा घोटाले मामले में सजा काट रहे आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की तबियत कल शाम अचानक बिगड़ गई है, जिसके चलते उन्हें रिम्स अस्पताल में भर्ती किया गया है। बताया जा रहा है कि लालू यादव के चेस्‍ट-लंग्‍स में इन्फेक्‍शन और निमोनिया की शिकायत है, जिसके कारण उन्हें साँस लेने में परेशानी हो रही है।


रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती लालू की डाक्टरों ने आनन-फानन में कोविड जांच समेत उनके फेफड़े व छाती की भी कई जांच कराई है। एंटीजेन किट से हुई जांच में लालू की कोविड रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि आरटीपीसीआर की जांच रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। वहीं, फेफड़े में संक्रमण की आशंका को देखते हुए शुक्रवार को उनका एचआर सिटी कराया जाएगा।

जानकारी मिलते ही झारखंड के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री बन्‍ना गुप्‍ता भी लालू यादव की तबीयत का हाल जानने पहुंचे। इतना ही नहीं लालू की तबीयत बिगड़ने की खबर मिलते ही पूरे अस्‍पताल परिसर में राजद नेता- कार्यकर्ताओं का हुजूम जुट गया। सभी अपने चहेते लालू की हालत में सुधार के लिए देर रात तक ईश्‍वर से प्रार्थना करते रहे।