केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट पेश किया है। केंद्रीय बजट पर बिहार में लालू यादव की पार्टी राजद और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के संरक्षक एवं पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। यह विकासोन्मुखी बजट है जिसका लक्ष्य देश में लोगों के जीवन में सुधार लाना है। बिहार सरकार में मंत्रियों ने केंद्र सरकार के अंतरिम बजट की तारीफ की है। वहीं दूसरी तरफ़ राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने केंद्रीय बजट को कोरा चुनावी भाषण करार दिया है।
राजद के प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा की भाजपा ने बजट के नाम पर लिफ़ाफ़े में खोखले वादे के साथ केवल चुनावी भाषण दिया है। इसमें कुछ है हीं नहीं। चितरंजन का कहना है की बिहार में जिस तरह से गठबंधन की सरकार बनी है तो उम्मीद थी कि उसकी झलक इस अंतरिम बजट में दिखाई देगी लेकिन बजट में बिहार की कहीं चर्चा ही नहीं की गयी है। हर बार बजट के नाम पर बस ख्वाब दिखाए जाते हैं, इस बार 2047 में विकसित भारत का ख्वाब दिखाया गया है।
वहीं दूसरी तरफ़ पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बजट की प्रशंसा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है। मांझी ने एक्स पर पोस्ट कर के कहा की -यह बजट गरीब, महिला, युवा और किसानों के हित में है, जिसमें सबका ख्याल रखा गया है। अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने आगे कहा की इस बजट से देश व देशवासियों की आर्थिक संपन्नता बढ़ेगी। बजट के लिए उन्होंने नरेंद्र मोदी को बहुत बहुत बधाई दी।









