MP में ऑक्सीजन की कमी से मचा हाहाकार, 12 मरीजों की हुई मौत

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: April 20, 2021
corona cases

भोपाल: ऑक्सीजन की कमी से मध्य प्रदेश में बवाल मचा हुआ है. रोज किसी न किसी जिले में इसकी वजह से मौतें हो रही हैं. ऑक्सीजन की वजह से शहडोल में हुई 12 मौतों का मामला ठंडा भी नहीं पड़ा है कि भोपाल से भी इसी तरह की खबर सामने आई है.

जानकारी के अनुसार, भोपाल के पीपुल्स अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 10 से 12 मरीजों की मौत हो गई. इसके बाद पूरे अस्पताल में हड़कंप मच गया. हालांकि, अस्पताल प्रबंधन ने इस बात से साफ इनकार किया है. अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि सुबह ऑक्सीजन सप्लाई कुछ देर के लिए बाधित जरूर हुई थी, लेकिन इसकी वजह से मौतें नहीं हुई हैं.

ऐसा बताया जा रहा है कि पिछले कई दिनों से मरीजों के परिजन इस बात की शिकायत कर रहे थे कि पीपुल्स अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी है. अस्पताल स्टाफ बाकायदा यह बात बताकर मरीजों को भर्ती भी कर रहे थे. खबरों के मुताबिक, इसी अस्पताल में पिछले दिनों सागर निवासी रमाकांत तिवारी की मौत भी हो गई थी.