इंदौर की कृति और शिवपुरी के आरुष बने Emerging Face India

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: July 4, 2020
emerging face

इंदौर I कोविड 19 के चलते शहर में कला प्रेमियों के लिए आयोजित होने वाले इवेंट शो पर भी लॉकडाउन लगा हुआ हैI ऐसी स्थिति में ऑनलाइन इवेंट-शो और प्रतियोगिता को लोगों का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। ऐसे ही इंदौर में Cluestech ग्रुप न “Emerging Face India” 2020 (डिजिटल प्रतियोगिता) का आयोजन इंस्टाग्राम पर किया, जिसे लोगों द्वारा काफी सराहा गया I

emerging face

इस प्रतियोगिता में देशभर से कई लोगों ने हिस्सा लिया, जिसमे उन लोगों ने अपने चेहरे की खूबसूरत और कलात्मक फोटो शेयर की और जिसे लोगों ने Like और कमेंट किए, उसी आधार पर वोटिंग हुई और बेस्ट 2 विनर चुने गएI जिनके लिए कई गिफ्ट हैंपर और प्रोफेशनल फोटोशूट इनाम रखा गया I सबसे शानदार बात ये रही कि इसमें इंदौर सहित मुंबई, हैदराबाद, दिल्ली, आसनसोल, नॉएडा और अन्य जगहों से प्रतिभागि रहे।

arush shukla

इंदौर की कृति काबरा महिलाओं में, शिवपुरी के आरुष शुक्ला पुरुषों में प्रथम आकर इस प्रतियोगिता के विजेता बने और “Emerging Face India” का खिताब अपने नाम किया।इस प्रतियोगिता में फोटोग्राफी पार्टनर Focuswala, Powered By Sarcasm Adda रहे, आभार Cluestech ने माना।

emerging face