MP

Kolkata : दुर्गा पूजा पर कोरोना का कहर, भीड़ के कंट्रोल पर HC में याचिका दायर

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: September 24, 2021
durga-mata-devi

Kolkata : दुर्गा पूजा से पहले पश्चिम बंगाल से कोरोना के डराने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि राज्य में गुरुवार के दिन कोरोना के कुल 746 नए केस सामने आए है। दरअसल, इसमें सबसे ज्यादा नए संक्रमित मरीजों की संख्या राजधानी कोलकाता में थी। जानकारी है कि यहां से ही सबसे ज्यादा 132 नए मरीज मिले। बाद में नॉर्थ परगना से 125 नए केस सामने आए हैं। राज्य में फिलहाल कुल मरीज़ों की संख्या 15,64,139 हो गई है।

जानकारी के मुताबिक, राज्य में पिछले 24 घंटों में कम से कम 12 मरीजों की मौत हुई है। नादिया में चार मौतें, कोलकाता और उत्तर 24 परगना में दो-दो और जलपाईगुड़ी, बांकुरा, पूर्वी मेदिनीपुर और हुगली में एक मौत दर्ज की गई। वहीं पश्चिम बंगाल में अब तक कोविड से 18,703 लोगों की मौत हो चुकी है।

Kolkata : दुर्गा पूजा पर कोरोना का कहर, भीड़ के कंट्रोल पर HC में याचिका दायर

HC में याचिका दायर –

बता दे, इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, कलकत्ता HC में एक जनहित याचिका दायर की गई है। ऐसे में याचिका में बताया गया है कि दुर्गा पूजा के दौरान भीड़ रोकने के लिए कोविड-19 प्रतिबंध लागू किया जाना चाहिए। दरअसल, हाई कोर्ट ने पिछले साल दुर्गा पूजा पंडालों में आम लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया था। याचिकाकर्ता और वकील सब्यसाची चट्टोपाध्याय ने कहा है कि मैंने अपील की है कि पिछले साल का नियम इस साल भी वैध होना चाहिए। तीसरी लहर अक्टूबर में आ सकती है।

हमारे फेसबूक पेज को लाइक करे : https://www.facebook.com/GHMSNNews