AI साधु अवतार में नजर आए कोहली, धोनी और भारतीय क्रिकेट टीम के सितारे, फैंस ने किए दिलचस्प कमेंट्स

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: January 29, 2025

हर 12 साल में आयोजित होने वाला दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक उत्सव महाकुंभ मेला इस बार उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हो रहा है। इस महायात्रा में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम पर पवित्र स्नान करने पहुंच रहे हैं।

महाकुंभ में वायरल हो रहे AI साधु क्रिकेटर्स

महाकुंभ मेले की मौजूदा धूम के बीच सोशल मीडिया पर एक अनोखा ट्रेंड वायरल हो रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ियों महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव की AI से बनी साधु अवतार वाली तस्वीरें लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई हैं।

धोनी की तस्वीर में उन्हें लंबे बालों के साथ भगवा वस्त्र पहने देखा जा सकता है। उनके माथे पर तिलक है और वह गंगा के पवित्र तट पर ध्यानमग्न नजर आ रहे हैं। वहीं, विराट कोहली भगवा वस्त्र धारण कर भक्तों से घिरे दिखाई दे रहे हैं।

फैंस के दिलचस्प कमेंट्स

इन AI-generated तस्वीरों पर फैंस भी अपनी प्रतिक्रियाएं देने से पीछे नहीं हट रहे। किसी ने विराट कोहली को “बूढ़े संत” कहा तो किसी ने श्रेयस अय्यर की तुलना जीसस क्राइस्ट से कर दी। केएल राहुल को “आईआईटी बाबा” बताया गया, जबकि जसप्रीत बुमराह को “खूबसूरत सनातनी साधु” का खिताब मिला।

महाकुंभ मेला और तकनीकी क्रिएटिविटी का संगम

जहां एक ओर महाकुंभ श्रद्धा और आस्था का केंद्र बना हुआ है, वहीं दूसरी ओर AI तकनीक की क्रिएटिविटी इसे मनोरंजक बना रही है। क्रिकेट फैंस इन अनोखे साधु अवतारों का भरपूर आनंद उठा रहे हैं।

ऐसे में सोशल मीडिया पर यह ट्रेंड भी साफ कर रहा है कि महाकुंभ सिर्फ धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि तकनीकी नवाचार का भी अद्भुत संगम बन चुका है।