पीएम मोदी की जान को ख़तरा, हमले की साजिश करने वालों की जांच में जुटी ख़ुफ़िया एजेंसी

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोई जान से मारने की साजिश रच रहा है। दरअसल, केंद्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को 8 अगस्त को एक मेल किया था। इस मेल में एनआईए ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जान को ख़तरा है। कोई प्रधानमंत्री को जान से मारने की साजिश रच रहा है।

मामले की जानकारी मिलते ही गृह मंत्रालय ने खुफिया एजेंसियों सहित जांच एजेंसियों के साथ मेल साझा किया और मामले में सतर्कता बरतने के आदेश दिए गए। एनआईए को एक मेल के जरिए ये जानकारी मिली थी। हालांकि उस मेल को भेजने वाला कौन है, इस मामले में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। माना जा रहा है कि ये हरकत किसी कट्टरवादी संगठन या जेहादी संगठन की है। जांच एजेंसी इस मामले की पड़ताल में जुट गई है।

प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ एनआईए को जो मेल भेज आ गया है उसमे लिखा था -‘किल नरेंद्र मोदी’। एनआईए को ये मेल Ylalwani@12345@gmail.com नाम के मेल आईडी से भेजा गया था। जिस आईपी एड्रेस से ये मेल किया गया है उसके बारे में एनआईए की टीम तफ्तीश में जुट गई है।

मामले में एनआईए के सूत्र ये भी बताते हैं कि आरोपी ने एनआईए के info.mum.nia@gov.in पर मेल पर भेजा था। मेल आठ अगस्त 2020, शनिवार को देर रात करीब 1 बजकर 31 मिनट और 06 सेकेंड पर भेजा गया था। इस मेल को लेकर गृह मंत्रालय ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तैनात एसपीजी को भी सतर्क कर दिया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक पिछले कुछ दिनों के अंदर प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा व्यवस्था पहले के मुकाबले ज्यादा बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री के दफ्तर के अंदर और बाहर सहित लोक कल्याण मार्ग स्थित उनके सरकारी आवास के आसपास भी सुरक्षा व्यवस्था पहले की अपेक्षा काफी ज्यादा बढ़ा दी गई है।