PM मोदी को जान से मारने की धमकी, मुंबई पुलिस के पास आया संदिग्ध मैसेज

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: December 7, 2024

एक धमकी भरा मैसेज मुंबई पुलिस को मिला। जांच एजेंसियों में इसके बाद ही हड़कंप मच गया। पीएम नरेंद्र मोदी को इस मैसेज में जान से मारने की धमकी दी गई है। फ़िलहाल मैसेज भेजने वाले व्यक्ति की पुलिस तलाश कर रही है।

मुंबई ट्रैफिक पुलिस हेल्पलाइन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी मिली है। पुलिस इसे लेकर अब अलर्ट पर है और जांच में जुट गई है। यह मैसेज राजस्थान के अजमेर से भेजा गया है। मैसेज में आईएसआई एजेंट और बम विस्फोट की प्लानिंग का भी ज़िक्र किया गया है। शनिवार सुबह मुंबई ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप नंबर पर एक धमकी भरा मैसेज आया। इस मैसेज में दो आईएसआई एजेंटों का जिक्र किया गया है। इसके अलावा एक मैसेज में बम विस्फोट द्वारा प्रधानमंत्री मोदी को निशाना बनाने की बात भी कही गई है। इसके बाद भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।

मैसेज की पड़ताल में जुटी सुरक्षा एजेंसियां

जांच एजेंसियों का यह मानना है की जिस भी व्यक्ति द्वारा यह मैसेज भेजा गया है वह मानसिक रूप से बीमार या नशे में हो सकता है। फ़िलहाल पुलिस मैसेज की जांच में जूट गई है। बता दें की पहले भी कई फर्जी धमकी भरे मैसेज मुंबई ट्रैफिक पुलिस हेल्पलाइन नंबर पर आ चुके हैं।

सलमान खान को मिली दो धमकियां

आपको बता दें कि मुंबई पुलिस को पिछले 10 दिनों में बॉलीवुड एक्टर अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी भी मिली है। मैसेज में लिखा हुआ था सलमान खान ज़िंदा रहना चाहता हो तो राजस्थान बिश्नोई समुदाय के किसी मंदिर में जाकर उनसे माफ़ी मांगे 5 करोड़ रुपये की फिरौती दे। अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया तो उन्हें जान से मार देंगे।