कर्नाटक : कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार के ठिकानों पर CBI की छापेमारी

Shivani Rathore
Published:

नई दिल्‍ली : भ्रष्‍टाचार के एक मामले में कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार और उनके भाई डीके सुरेश के बंगलूरू स्थित आवास सहित कई ठिकानों पर सीबीआई की टीम छापेमारी कर रही है। जिस पर कांग्रेस का कहना है कि सरकार की कठपुतली सीबीआई की छापेमारी हमें रोक नहीं सकती है। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक सीबीआई द्वारा डीके शिवकुमार और उनके भाई डीके सुरेश के आवास पर सुबह 6 बजे से छापेमारी की जा रही है। बताया जा रहा है दोनों भाईयों के अलावा उनके करीब इकबाल हुसैन के ठिकानों पर भी छापेमारी चल रही है। 

इतना ही नहीं इस मामले को लेकर पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, मोदी सरकार पर पर निशाना साधा है और ट्वीट कर उन्होंने कहा, ‘मोदी और येदियुरप्पा सरकार और भाजपा के फ्रंटल संगठनों यानी सीबीआई-ईडी-इनकम टैक्स को पता है कि इस तरह के कुटिल प्रयासों से कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं को न तो डराया जा सकता है और न ही झुकाया जा सकता है। हम लोगों के लिए लड़ने का संकल्प लेते हैं।’