बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान के घर कल ही किलकारी गुंजी है। उन्होंने बेटे को जन्म दिया है। उसका जन्म होते ही सोशल मीडिया पर ये खबर वायरल होने लग गई। हर कोई इतने दिनों से उनके दूसरे बेटे की झलक देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहा था। जिसके बाद आज करीना ने महिला दिवस के अवसर पर अपने बेटे की पहली झलक फैंस को दिखा दी है।
जी हां, उन्होंने अभी तक अपने दूसरे बेटे की झलक सोशल मीडिया पर शेयर नहीं की थी लेकिन आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने बेटे की पहली झलक दिखाई है। करीना ने बेटे के साथ अपनी तस्वीर शेयर की है। ये तस्वीर ब्लैक एन्ड वाइट है।

इस तस्वीर में करीना अपने बेटे को गोद में लिए नजर आ रही हैं। करीना ने इस तस्वीर के साथ एक स्पेशल मैसेज भी शेयर किया है। आपको बता दे, करीना ने कैप्शन में लिखा है ऐसा कुछ नहीं है जो एक औरत नहीं कर सकती.. सभी को महिला दिवस की शुभकामनाएं। गौरतलब है कि करीना इन दिनों अपने बच्चों की परवरिश में लगी हुई है। उनके बच्चों को देखने के लिए काफी फैंस और रिलेटिव्स घर आ रहे हैं। हालांकि फैंस को मिलने नहीं दिया जा रहा है। लेकिन अब जल्द ही सैफ और करीना दूसरे बेटे को खास तरीके से वर्चुअल इंट्रोडक्शन देंगे।