मोस्ट पॉपुलर कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ के एक एपिसोड में एक्टर राज बब्बर और एक्ट्रेस जया प्रदा, गेस्ट के रूप में नज़र आये। दोनों ही बॉलीवुड के बहुत ही जानेमाने और सीनियर कलाकार रह चुके है। कपिल शर्मा फिर भी कुछ भी कहने से बाज कहा आते है, कपिल शर्मा की सबसे खास बात यही है कि वे केवल दर्शकों को नहीं बल्कि गेस्ट को भी हंसने पर मजबूर कर देते है।
इस शो में कपिल एक्ट्रेस जया प्रदा से कहते नजर आए – ‘आप बहुत प्यारी लग रही है। इस पर जया शर्माती हैं और थैंक्यू कहती है। कपिल फिर बोलते हैं- आपको देखते ही प्यार हो जाता है, इंसान को। मैं कभी-कभी हैरान होता हूं कि आपके सामने लोग चुनाव में खड़े कैसे हो जाते हैं? कपिल आगे कहते हैं कि, मेरे सामने ऐसी खूबसूरत महिला उम्मीदवार हों न, तो पार्टी क्या मैं सीट छोड़कर, वोटिंग के दिन, वोट भी इनको डाल आऊं। इसके जवाब में जया प्रदा कहती हैं कि, काश! ऐसा होता तो बहुत अच्छा होता।
इसके बाद कपिल एक्टर राज बब्बर की तरफ मुड़ते है और कहते है कि – राज सर, आपका कभी मन नहीं किया, अपनी पार्टी छोड़कर इनकी पार्टी में जाने का? इस राजबब्बर जी भी कहते है कि , ‘दरअसल, मैं इन्हीं की पार्टी में इनके साथ था, लेकिन इन्होंने मुझे निकाल दिया.’
देशबॉलीवुडमनोरंजन

जया से बोले कपिल, आप इतनी सुंदर हैं, लोग चुनाव में आपका सामना कैसे करते हैं?

By Mohit DevkarPublished On: January 18, 2021
