कंगना का ऐलान, ट्वीट कर बताया क्यों नफरत करते है उनसे लोग

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: December 18, 2020

बॉलीवुड की धमाकेदार एक्ट्रेस और पंगा क्वीन कंगना रनौत आए दिन अपने बयानों के चलते सुर्ख़ियों में रहती है। इन दिनों वह किसानों को लेकर ककर रही बयानबाजी के चलते सुर्ख़ियों में छाई हुई है। वह लगातार इस आंदोलन को लेकर बयान दे रही हैं। जहां हर कोई इस आंदोलन के समर्थन में है वहीं कंगना इस समर्थन का विरोध करती नजर आ रही हैं। वह लगातार इन सब के चलते लगातार निशाने पर भी बनी हुई है। बता दे, इन सब के चलते कंगना के खिलाफ गया में कोर्ट में एक शिकायत दर्ज करवाई गई है। इस शिकायत को राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रदेश महासचिव ने दर्ज करवाई है। जिसके बाद कंगना ने ट्वीट किया है। और उसके जरिये बताया है कि आखिर क्यों लोग उनसे नफरत करते हैं।

आपको बता दें, कंगना ने अपने ट्वीट में ये भी कहा है कि मैं फिल्म इंडस्ट्री को लेकर हमेशा ईमानदार रही हूं, इसलिए उनमें से ज्यादातर लोग मेरे खिलाफ हैं। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि मैं फिल्म इंडस्ट्री को लेकर हमेशा ईमानदार रही हूं, इसलिए उनमें से ज्यादातर लोग मेरे खिलाफ हैं। मैंने आरक्षण का विरोध किया तो ज्यादातर हिंदू मुझसे नफरत करने लगे। कंगना ने आगे लिखा कि ‘मणिकर्णिका’ की रिलीज के दौरान मैंने करणी सेना के साथ लड़ाई की तो राजपूतों ने भी मुझे धमकी दी।

मैं इस्लामिक कट्टरपंथियों के खिलाफ खड़ी हुई तो मुस्लिम नफरत करने लगे। मैं खालिस्तानियों से लड़ी तो अब ज्यादातर सिख मेरे खिलाफ हो गए हैं। मेरे शुभचिंतक मुझे बताते हैं कि मेरे जैसे वोट भगाने वाली शख्सियत को कोई भी पार्टी पसंद नहीं करती। इसलिए ये जाहिर है कि मेरी कोई भी राजनीतिक दल मेरी सराहना नहीं करता है। आप में से ज्यादातर लोगों को आश्चर्य होता होगा कि मैं जो करती हूं, वह क्यों करती हूं? इसका जवाब है कि इस दुनिया से परे एक और दुनिया है, जहां मेरी अंतरात्मा है, वहां मेरी सराहना होती है। जानकारी के अनुसार, सिविल कोर्ट में दाखिल परिवाद में रालोसपा के प्रदेश महासचिव विनय कुशवाहा ने आरोप लगाया है कि कंगना अपने ट्विटर अकाउंट से पार्टी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा की तस्वीर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।