केंद्र सरकार पर कमलनाथ ने लगाया जासूसी का आरोप, पेगासस को लेकर कही ये बात

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: July 21, 2021
kamalnath

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की आज प्रेस वार्ता हुई ऐसे में उन्होंने केंद्र सरकार पर जासूसी का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि उन्होंने कहा है पेगासस जासूसी, राष्ट्रीय सुरक्षा नहीं मोदी सुरक्षा के लिए है। पेगासस का सॉफ्टवेयर और लायसेंस खरीदा गया है। इसके लिए टेलीकॉम कंपनियों की भी मिली भगत है। ऐसे में उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के जज से जांच करवाने की भी मांग की है।

बता दे, उन्होंने केंद्र सरकार से कोर्ट में हलफनामा भी माँगा है। इसके अलावा शिवराज सिंह पर भी कमलनाथ ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि दिल्ली से भोपाल तक झूठ दबाने और छिपाने की सरकारें। ऑक्सीजन से मौत का आंकड़ा छिपाया गया है। साथ ही ऑक्सीजन से मौत का आंकड़ा न दें केन्द्र ने राज्यों से कहा।