दुर्गा पंडाल में हादसे का शिकार हुई काजोल, वायरल हुआ वीडियो

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: October 21, 2023

फिल्मी कलाकार भगवान के प्रति काफी ज्यादा आस्था रखते हैं कुछ कलाकार तो ऐसे हैं, जो कि हर त्यौहार पर भगवान के सामने शीश झुकाते हुए नजर आते हैं। ऐसे में नवरात्रि चल रहे हैं और दुर्गा पंडाल में फिल्मी कलाकारों का भी आना-जाना लगा हुआ है।


शनिवार को बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल माता रानी का आशीर्वाद लेने के लिए पहुंची थी। इस दौरान वे हादसे का शिकार हो जाती है। सोशल मीडिया पर अभिनेत्री का एक वीडियो जबर्दस्त तरीके से वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि वह किस तरह से दुर्गा पंडाल में अपने मोबाइल पर फोकस करती हुई नजर आ रही है।


इस दौरान अचानक उनका बैलेंस बिगड़ जाता है और वे गिर जाती है, हालांकि जवान उनका बेटा भी वहीं मौजूद रहता है जो अपनी मम्मी को संभालता हुआ नजर आता है। काजोल अक्सर भगवान के दरबार में नतमस्तक होने के लिए जाती है, लेकिन इस बार मोबाइल के चक्कर में उनका बैलेंस बिगड़ गया और भी गिर जाती है उनका यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है।