MP

दिल्‍ली में जेपी नड्डा से मिले कैलाश विजयवर्गीय, भाजपा राष्‍ट्रीय महासचिव पद से दिया इस्‍तीफा

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: December 28, 2023

इंदौर। मध्‍य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बाद भारी मतों से विजय होने के बाद भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने पार्टी के राष्‍ट्रीय महासचिव पद से इस्‍तीफा दे दिया है। बता दें कैलाश विजयवर्गीय को मध्यप्रदेश के मोहन यादव मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री बनाया गया है। इसके बाद उन्‍होंने दिल्‍ली में पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जगत प्रसाद नड्डा से मिलकर उन्‍हें अपना इस्‍तीफा सौंपा। इस पोस्‍ट को विजयवर्गीय ने एक्‍स हैंडल पर भी शेयर किया है।

कैलाश विजयवर्गीय ने लिखा है कि आज मैं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रसाद नड्डा से मिला। हमारी पार्टी के सिद्धांत ‘एक व्यक्ति एक पद’ के अनुसार मैंने महासचिव पद से जेपी नड्डा को इस्‍तीफा सौपा है। इसके बाद उन्‍होंने कहा है कि मेरा सौभाग्य रहा कि मैंने 9 वर्ष तक पहले अमित शाह फिर जेपी नड्डा के मार्गदर्शन में देश के विभिन्न स्थानों पर संगठन को गढ़ने में प्राणप्रण से कार्य किया है।