विधानसभा चुनावों को लेकर कड़ी रणनीति, 42 सीटों पर खेल सकती है दांव

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: March 5, 2021

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनावों को लेकर TMC ने अपने आज उम्मीदवारों के नाम की लिस्ट जारी कर दी है। जिसके साथ ही बंगाल की 294 में से 291 सीटों पर TMC ने एलान कर दिया है, साथ ही 3 सीटे अभी सहयोगी के लिए खाली छोड़ दी है। 294 विधानसभा सीटों में से 3 अभी भी TMC ने गोरखा मुक्ति मोर्चा के लिए छोड़ी है। साथ ही TMC ने उन विधायकों का टिकट काट दिया है जो कुछ दिनों पहले ही बीजेपी में शामिल हो गए थे।

बता दें कि TMC ने 27 ऐसे विधायकों का टिकट काटा है, साथ ही आज हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में ममता बनर्जी ने बीजेपी पर पर जमकर हमला बोला है। TMC के उम्मीदवारों की सूची में बंगाल के सुपर स्टार से लेकर क्रिकेट हस्तियों के नाम शामिल है।

किन उम्मीदवारों को मिली है TMC के की सूची में जगह-
आज यानि कि शुक्रवार के दिन TMC ने अपने उम्मीदवारों के नामो का एलान किया है जिनमे 50 टिकट महिला उम्मीदवार को और 42 मुस्लिम उम्मीदवारों के नाम है TMC के इस दांव से अच्छी खासी राजनीति लग रही है क्योंकि बंगाल में करीब 30 फीसदी मुस्लिम वोटर हैं, जो करीब 100 से ज्यादा विधानसभा सीटों के लिए काफी महत्पूर्ण साबित हो सकती है।

बता दे कि बीजेपी को कड़ी टक्कर देने के लिए TMC ने बहुत से हथकंडे आजमाने की तैयारी कर रही है। इसके लिए ममता बनर्जी ने नंदीग्राम से चुनाव लड़ने का निर्णय कर लिए है और उनकी सीट भवानीपुर पर अपने करीबी सोवनदेब चटर्जी को मौका दिया है। साथ ही पार्टी में ममता दीदी ने नए चेहरों का भी उम्मीदवारों की सूची में नाम लिया है।