संयुक्त स्वास्थ्य सचिव-आईएएस अधिकारी के भाई की गोली लगने से मौत

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: January 18, 2021

उत्तर प्रदेश: सहारनपुर में केंद्रीय संयुक्त स्वास्थ्य सचिव और आईएएस अधिकारी के पद पर कार्यरत लव अग्रवाल के भाई की गोली लगने के कारण मौत हो गयी है। जिसकी खबर मिलने के बाद अंकुर अग्रवाल के शव को सहारनपुर शहर से लगभग 12 किमी दूर पिलखनी नाम के क्षेत्र से बरामद किया है। मिली जानकरी के अनुसार अंकुर के शव को पिलखनी में एक बाग़ के पास में खेत से बरामद किया है। बता दे कि पुलिस को शव के पास से एक लाइसेंसी पिस्टल भी मिली है।

अंकुर अग्रवाल एक आईएएस अधिकारी के भाई के साथ जाने मने सीए केजी अग्रवाल के बेटे भी थे। घटनास्थल से पुलिस ने पंचनामे के बाद अंकुर के शव को वहा के जिला अस्पातल पंहुचा दिया है। अंकुर अग्रवाल की मौत का केस हाईप्रोफाइल है जिसके कारण पुलिस भी तेज़ी से कार्यवाही कर रही है। फिलहाल अभी इस मामले को लेकर पुलिस ज्यादा कुछ कहने को तैयार नहीं है। और जिस जगह अंकुर का शव बरामद हुआ है, वो जगह सहारनपुर शहर से करीब 12 किलोमीटर दूर है, जो इस केस को और भी पेचीदा बना रहा है।

अंकुर अग्रवाल की मौत के मामले में सहारनपुर के पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने बताया कि उन्हें सरसावा थाना क्षेत्र के पिलखनी में एक बाग़ के पास खेत में एक व्यक्ति की लाश मिली है और पुलिस ने बताया की उन्होंने शव के पास एक लाइसेंसी पिस्टल भी मिली है। फिलहाल एसपी शर्मा कहा है की शायद ये आत्महत्या का मामला हो सकता है लेंकिन इसकी पुष्टि जाँच के बाद ही होगी।घटनास्थल से पुलिस ने एंबुलेंस में लाश लेकर वहां से जिला अस्पताल पहुंच दिया है और पोस्ट मार्टम की तैयारी की जा रही है।