Jobs : मध्यप्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन में 10वीं से ग्रेजुएट तक के उम्मीदवारों के लिए निकली वैकेंसी, ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 31 अगस्त

MP Metro Rail Recruitment : मध्यप्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक के लिए वैकेंसी निकाली गई है। इसके लिए उम्मीदवार मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की ऑफिशल वेबसाइट mpmetrorail.com पर जाकर 31 अगस्त तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा, साक्षात्कार, और डॉक्यूमेंट सत्यापन के आधार पर की जाएगी। चयनित होने पर, उम्मीदवारों को अच्छी सैलरी प्रदान की जाएगी। वेतनमान की गणना उम्मीदवार के पद और शैक्षिक योग्यता के आधार पर दी जाएगी।

इन पदों पर निकाली गई वेकेंसी

मध्यप्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन में कुल 70 पदों पर वेकैंसी निकली गई है। जिसमे सुपरवाइजर (ऑपरेशन) के 26 पद, सुपरवाइजर के 9 पद ,मेंटेनर के 12, सुपरवाइजर (ट्रैक्शन) के 8,मेंटेनर (ट्रैक्शन) के 9, सुपरवाइजर (ट्रैक) के 2, स्टोर के 2, सहायक मानव संसाधन के 2 , अकाउंट के 2 के पदों पर भर्ती निकाली गई है।

भर्ती के लिए योग्यता

मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड में निकली भर्ती में 10वीं, 12वीं, आईटीआई, इंजीनियरिंग और ग्रेजुएशन कर चुके उमीदवार आवेदन कर सकते हैं।इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को योग्यता के अनुसार शार्टलिस्ट कर रिटन टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। रिटन टेस्ट में जनरल नॉलेज, मैथमैटिक्स, जनरल इंग्लिश और संबंधित ट्रेड विषयों से सवाल पूछे जाएंगे। इसके बाद मेरिट के आधार पर उम्मीदवारों को पोस्टिंग दी जाएगी। हालांकि पोस्टिंग से पहले डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा।