J&K : आतंकियों की कोशिश नाकाम, सुरक्षाबल ने मार गिराए 2 आतंकी

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: July 11, 2020

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में भारतीय सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। दरअसल सीमा पार कर आतंकी भारत में घुसपेठ की कोशिश कर रहे थे जिसका मुंहतोड़ जवाब हमारे सुरक्षाबलों ने दिया। सुरक्षाबलों ने घुसपेठ करने वाले दो आतंकियों को मार गिराया है।


पुलिस अधिकारी के मुताबिक शनिवार को बारामुला के नौगाम सेक्टर में नियंत्रण रेखा के किनारे सैनिकों को आतंकी हरकतों की खबर मिली थी। जिसके बाद सेना ने सर्च ऑपरेशन शुरु कर दो आतंकवादियों को मार गिराया। मारे गए आतंकवादियों हथियार भी बरामद किए गए है।

उनके पास से दो एके-47 और जंग में इस्तेमाल किए जाने वाले अन्य हथियार थे। हालांकि इलाके में आतंकियों को खोजने के लिए सर्च ऑपरेशन अभी जारी है। मारे गए आतंकियों की पहचान होनी अभी बाकी है। वहीं एक दूसरे अधिकारी के मुताबिक पाकिस्तान इस तरफ आतंकवादियों को धकेलने के लिए लगातार बेताब है क्योंकि इस साल पाकिस्तान प्रायोजित सैकड़ों आतंकवादी कश्मीर घाटी में मारे गए हैं और उनकी ताकत कमजोर की गई है। एलओसी पर पेट्रोलिंग के साथ सभी इलाके हाई अलर्ट पर हैं और हम उनका हर प्रयास विफल कर रहे हैं।