J&K: डल झील के पास ढाबे पर हुआ आतंकी हमला, 1 किमी दूर ठहरे है विदेशी राजनयिक

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: February 17, 2021

श्री नगर: 5 अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर के विकास कार्यों के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए जम्मू कश्मीर में यूरोपीय संघ का एक प्रतिनिधि समूह टूर पर पंहुचा है और जहा ये लोग ठहरे है वह से करीब एक किलीमीटर दूर श्री नगर के सोनवार इलाके में एक आतंकी हमला हुआ है।

जम्मू-कश्मीर में अभी कुछ दिन पहले ही 4G इंटरनेट सेवा को बहाल किया गया है और अन्य स्थितियों को भी बदलने का कार्य जा रहा है और इस दौरान
यूरोप और अफ्रीका के करीब 20 राजनयिकों की टीम बुधवार को यहां पहुंची है और इन विदेशी राजनयिकों का यह 2 दिन का टूर है जिसमे ये संघ अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर के विकास कार्यों के बारे में जानकारी हासिल कर रहा है।

J&K: डल झील के पास ढाबे पर हुआ आतंकी हमला, 1 किमी दूर ठहरे है विदेशी राजनयिक

एक बार विदेशी राजनयिकों के दौरा हो रहा है इसी बीच श्री नगर में एक आतंकी हमला हुआ है जिसमे श्री नगर के सोनवर इलाके में फायरिंग हुई है, यह हमला डल झील के पास स्थित एक ढाबे में हुआ है जिसमे ढाबे का एक कर्मचारी भी घायल हुआ है। इतना ही नहीं इस स्थान से करीब 1 किमी दूर ही विदेशी राजनयिक अपने दौरे के लिए रुके है। फिलाहल स्थित काबू में और इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी मुस्लिम जांबाज फोर्स J&K ने ली है, साथ हीं सुरक्षाबलों ने भी मोर्चा संभाल लिया है।