J&K: पुलवामा में फिर आतंकी हमले की साजिश, ग्रेनेड अटैक में तीन नागरिक घायल

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: September 14, 2021
encounter in jammu kashmir

कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने मंगलवार को ग्रेनेड हमला किया. यह हमला मुख्य चौक पर तैनात सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर किया गया था. हालांकि ग्रेनेड सड़क पर जाकर फटा, जिसकी जद में आने से तीन स्थानीय नागरिक घायल हो गए. उन्हें उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है. उधर, हमला करने के बाद फरार हुए आतंकियों की तलाश में इलाके की घेराबंदी कर अभियान चलाया जा रहा है.

गौरतलब है कि बैखलाहट के चलते आतंकी संगठनों ने अपनी रणनीति में बदलाव किया है. वह हिट एंड रन के साथ-साथ ग्रेनेड हमलों को अंजाम देने की साजिश रच रहे हैं ताकि सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाया सकें। इतना ही नहीं ऐसी घटनाओं को ओवर ग्राउंड वर्करों और हाइब्रिड आतंकियों द्वारा अंजाम दिया जा रहा है ताकि अगर उनमें से कोई मारा या पकड़ा भी जाता है तो आतंकी संगठनों को ज़्यादा बड़ा धक्का न लगे.