J&K: देश में बड़े आतंकी हमले की साजिश, घाटी में घुसने की फिराक में अफगान के आतंकी 

जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा आतंकियों की गतिविधियों को लेकर ख़ुफ़िया एजेंसियों ने हाई अलर्ट जारी किया है. एजेंसियों के अनुसार, पाकिस्तान के दहशतगर्दों के साथ कुछ आतंकी सीमा पार कर घाटी में घुसने की फ़िराक में हैं. बताया जा रहा है कि त्योहारों के चलते घाटी में आतंक मचाने की तैयारी हो रही है. वहीं इस मामले को लेकर सेना हो हाई अलर्ट कर दिया गया है.

खुफिया एजेंसियों को जानकारी मिली है कि लश्कर-ए-तैयबा, हरकत उल अंसार और हिजबुल मुजाहिदीन के दहशतगर्द किसी बड़े हमले की तैयारी में हैं.पाकिस्तान के आतंकी संगठन घाटी में अशांति फैलाने के लिए अफगानिस्तान के आतंकियों की घुसपैठ में मदद कर रहे हैं. इन संगठनों को आईएसआई का समर्थन है. खुफिया अलर्ट के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस, सुरक्षा में तैनात सेनाओं और अर्धसैनिक बलों को चौकसी बढ़ाने और सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं.