झारखंड सरकार ने इन नक्‍सलियों पर किया इनाम घोषित, जाने कितने है फरार

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: November 24, 2020

रांची। झाड़खंड सरकार ने राज्य के छह और नक्‍सलियों के खिलाफ इनाम घोषित किया है। सीएम हेमंत सोरेन ने फरार चल रहे नक्‍सलियों की गिरफ्तारी को लेकर यह पुरस्‍कार राशि की घोषणा की है। साथ ही संबंधित प्रस्‍ताव को औपचारिक मंजूरी दे दी गई है।

उन्होंने सर्वाधिक चतरा के गणेश भार्ती उर्फ अभ्‍यास पर 15 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है। चतरा के ही नागेंश्‍वर गंझू उर्फ तरुणजी पर 5 लाख, हजारीबाग के सहदेव महतो उर्फ सुभाषजी पर भी 5 लाख, और रांची के इटकी के पुनई उरांव पर 1 लाख, गिरिडीह के कार्तिक महतो और अभोज महतो पर एक-एक लाख का इनाम घोषित किया गया है। जिसमें गेश्‍वर गंझू टीएसपीसी (तृतीय सम्‍मेलन प्रस्‍तुति कमेटी) और अन्‍य भाकपा माओवादी के सदस्‍य हैं।

बता दे कि, अभी सूबे के 279 नक्‍सलियों पर इनाम घोषित है। इन नक्सलियों में से 106 या तो गिरफ्तार हो चुके हैं, या फिर सरेंडर कर चुके हैं या मारे जा चुके हैं। अब 173 के खिलाफ इनाम घोषित है।