जगन्नाथ पुरी रथ यात्रा 2021: पुरी और अहमदाबाद में शुरू हुई जगन्नाथ यात्रा, देखें फोटोज और वीडियो

Pinal Patidar
Published:

कोरोना संकट के बीच ओडिशा के पुरी और गुजरात के अहमदाबाद में सोमवार यानि आज भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाला जा रही है। महामारी के प्रसार के खतरे को देखते हुए इस बार भी रथयात्रा में श्रद्धालुओं को शामिल होने की इजाजत नहीं दी है। यात्रा में सिर्फ मंदिर परिसर से जुड़े लोग और कुछ अन्य गिने-चुने लोग के शामिल होने की इजाजत है।

अहमदाबाद में आज सुबह जगन्नाथ यात्रा की शुरुआत हुई और इस दौरान मुख्यमंत्री विजय रुपानी ने भगवान जगन्नाथ के रथ के सामने सोने की झाड़ू से सबसे पहले सफाई की, इसके बाद रथ यात्रा की शुरुआत की गई। अहमदाबाद के जिस मार्ग से यात्रा निकल रही है, वहां पर कर्फ्यू लगा दिया गया है। ताकि लोगों की भीड़ इकट्टा न हो।

अहमदाबाद मे जगन्नाथ रथ यात्रा का 13 किमी लंबे रास्ते पर निकाली जा रही है। हर वर्ष सामान्य परिस्थितियों में रथ यात्रा को पूरा होने में 10 घंटे का समय लगता है, लेकिन कोरोना महामारी के चलते इस बार रथ यात्रा 4 से 5 घंटे के अंदर पूरी कर ली जाएगी। कर्फ्यू लगा होने के कारण रथ यात्रा जल्द संपन्न हो जाएगी।