Republic Day: देशभक्ति के सामने माइनस 25 डिग्री तापमान में जवानों का हौसला कायम, लद्दाख में फैलाया झंडा

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: January 26, 2021

आज देश के कोने कोने में गणतंत्र दिवस को अपने पूरे जोश के साथ मनाया जा रहा है। देश में आज अलग अलग जगह पर ध्‍वाजारोहण किया जा रहा है। इसके साथ ही आज लद्दाख के ऊंची पर्वत चोटियों पर भी भारत का झंडा फैलते हुए दिखा। यह ध्‍वाजारोहण इंडो तिब्‍बतन बॉर्डर पुलिस के जवानों द्वारा किया गया। इस में सबसे खास बात यह रही कि माइनस 25 डिग्री तापमान में किये गए इस ध्‍वाजारोहण के कार्यक्रम में महिलाएं भी शामिल थी।

Republic Day: देशभक्ति के सामने माइनस 25 डिग्री तापमान में जवानों का हौसला कायम, लद्दाख में फैलाया झंडा Republic Day: देशभक्ति के सामने माइनस 25 डिग्री तापमान में जवानों का हौसला कायम, लद्दाख में फैलाया झंडा Republic Day: देशभक्ति के सामने माइनस 25 डिग्री तापमान में जवानों का हौसला कायम, लद्दाख में फैलाया झंडा