दिल्ली में कोरोना से लड़ना हो रहा मुश्किल, सिर्फ 21 ICU बेड्स खाली!

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: May 3, 2021
corona in delhi

कोरोना वायरस का संकट देश में लगातार बढ़ता जा रहा है. कई पाबंदियां लगाने के बाद भी कोरोना के मामलों में हर दिन बढ़ते जा रहे हैं. सबसे बुरा हाल इस वक्त राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाके का है. यहां हर दिन कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है, लेकिन अस्पताल में ना तो बेड्स हैं, ना ही ऑक्सीजन. घर पर इलाज के लिए भी किसी को ऑक्सीजन नहीं मिल पा रहा है, ऐसे में संकट बढ़ता जा रहा है.

दिल्ली की बात करें तो यहां बेड्स को लेकर किल्लत जारी है. भले ही सरकार हर दिन बेड्स बढ़ाने के दावे कर रही हो, लेकिन ज़मीन पर आम आदमी एक एक बेड के लिए तरस रहा है. सोमवार सुबह 8.30 बजे दिल्ली सरकार की वेबसाइट पर 1289 ऑक्सीजन बेड्स खाली होने की जानकारी है, जबकि 21 आईसीयू बेड्स खाली होने की जानकारी है.

अदालत ने केंद्र और दिल्ली सरकार को ऑक्सीजन की समस्या सुलझाने को कहा है. दिल्ली सरकार लगातार केंद्र पर आरोप लगा रही है, तो वहीं केंद्र का कहना है कि दिल्ली सरकार ऑक्सीजन रिसीव नहीं कर पा रही है. इसी तू-तू मैं-मैं में दिल्ली के कई अस्पतालों में ऑक्सीजन को लेकर हाहाकार मचा है.